राम मंदिर: नींव में कंक्रीट के लेयर के बाद पत्थर की शिलाओं का होगा इस्तेमाल, मशीनों का हो रहा मरम्मत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 03:15 PM (IST)

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में भव्य श्री रामजन्मभूमि मंदिर की नींव में पत्थरों का भी उपयोग किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों ने मंदिर की नींव में पत्थरों के इस्तेमाल की बात कही है। अभी यह पता नही चला है कि कंक्रीट का जो नीव का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है उसके कितना ऊपर आने के बाद पत्थरों का उपयोग होगा, लेकिन जमीन की सतह से पहले ही पत्थर की शिलाओं का उपयोग शुरू हो जाएगा। 

बता दें कि इस बात को लेकर निर्माण एजेंसी के विशेषज्ञों में सहमति बन चुकी है की मंदिर की नींव में पत्थर की शिलाओं का उपयोग होगा । इन शिलाओं की साइज क्या होंगी, यह कितनी लंबी और कितनी चौड़ी होगी इस पर अभी मंथन चल रहा है । बता दें कि नींव भराई के बाद पत्थरों की आवश्यकता होगी। इसीलिए रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला को एक बार फिर से सक्रिय किया जा रहा है। कार्यशाला में लगी पत्थर कटिंग मशीन को भी मरम्मत कर पत्थरो की कटाई की टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है। इसके लिए राजस्थान के कारीगरों को बुलाया गया है । जिनकी देखरेख में मशीनों की टेस्टिंग की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

Recommended News

static