Rampur News: अमृत महोत्सव का अंतिम पड़ाव… रामपुर जेल में शुरू हुई बंदी-कैदियों के बीच प्रतियोगिता

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 02:52 AM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): देशभर में अमृत महोत्सव अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसी को लेकर कई विभागों में कार्यक्रम जारी हैं, कुछ इसी तरह रामपुर की जिला जेल में भी कैदियों व बंदियों के बीच खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। जेल प्रशासन की अगुवाई में जारी इन प्रतियोगिताओं का बंदी और कैदी जमकर लुप्त उठाते देखे जा सकते हैं।
PunjabKesari
बता दें कि कानून तोड़ने वालों को सजा बतौर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है लेकिन इन्हीं बंदियों और कैदियों को सुधारने का जिम्मा जेल प्रशासन के कांधे पर होता है। अपने अपने गुनाहों की सजा भुगत रहे इन कैदियों और बंदियों में सुधरने का हौसला पैदा करने के लिए समय-समय पर कई तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। वर्तमान समय में अमृत महोत्सव अपने अंतिम पड़ाव पर है इसी को लेकर रामपुर की जिला जेल में अधीक्षक प्रशांत मौर्य की अगुवाई में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताओं के दौरान जहां जेल प्रशासन कैदियों और बंदियों की हौसला अफजाई करता नजर आ रहा है तो वहीं बंदी और कैदी भी इसका खूब लुत्फ उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
PunjabKesari
जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के मुताबिक अमृत काल अपने अंतिम चरण में है इसी को लेकर शासन के निर्देशानुसार जिला जेल में कैदियों और बंदियों के बीच आउटडोर वाह इंडोर गेम्स कराए जा रहे हैं, जिसका समापन किसी मुख्य अतिथि के द्वारा समय आने पर कराया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static