Rampur News: प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद भी मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 11:20 AM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश में रामपुर जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी बेटी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

आरोपी ने घर में घुसकर लड़की को उतारा मौत के घाट
रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र में शाहबाद गेट ईदगाह के पास रहने वाले युवक ने शनिवार देर रात अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी बेटी पर गोली चलाई और फिर बाहर निकलकर खुद को भी गोली मार ली। शुक्ला के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Etawah News: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर बने हैवान, मरीजों को पीटने का वीडियो वायरल
-
 UP News: Encounter के खौफ से 82 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर लगाई हाजिरी, अपराध न करने की खाई कसम

मामले की जांच में जुटी पुलिस
शुक्ला के अनुसार, मृतक लड़की की उम्र 16 से 17 साल के बीच थी, जबकि उसे गोली मारने वाला युवक स्नातक का छात्र था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की सभी बिंदुओं से जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static