जवाहर बाग कांड: आरोपी रामवृक्ष के समर्थक फिर सक्रिय, मथुरा कूच का दावा

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 09:35 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में 100 एकड़ में फैले सरकारी बाग (जवाहर बाग) पर कब्जा करने वाले रामवृक्ष यादव के संगठन के लोगों ने एक बार फिर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाने के नाम पर मथुरा की तरफ कूच करने का दावा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पत्र में दावा किया गया है कि रामवृक्ष यादव के संगठन के अनुयायी एक बार फिर देवरिया से कई जनपदों से होते हुए मथुरा की ओर चल दिए हैं।

जवाहर बाग कांड में मथुरा जेल में बंद इस संगठन के सदस्यों के अधिवक्ता एलके गौतम ने गुरुवार को रामवृक्ष के अनुयायियों द्वारा देवरिया से रवानगी के फोटो मीडिया में जारी करते हुए दावा किया कि वे लोग तय कार्यक्रमानुसार कूच कर चुके हैं तथा 23 जनवरी को उनका यहां आने की तिथि निर्धारित है। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि अभी उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static