Suhagrat Video Viral: भैया-भाभी मना रहे थे सुहागरात...लाइव देखने के लिए कमरे में छिपा था देवर, दुल्हन की नजर पड़ी तो हो गया कांड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:07 PM (IST)

Suhagrat Video Viral: सोशल मीडिया के जमाने में लोग फेमस होने के लिए किसी हद तक जा रहे हैं। अजीबोगरीब कंटेंट बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। शादी विवाह से लेकर अंतिम संस्कार में भी रील बनाए जा रहे हैं। अब एक और रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पति-पत्नी सुहागरात की तैयारी करते हैं तो देवर उनके कमरे में छिपकर बैठा रहता है।

आपको बता दें कि इस वीडियो में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने सुहागरात को कैमरे में कैद करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बकायदा कैमरा सेट कर दिया था, लेकिन दूल्हे का भाई अपने भैया-भाभी के कमरे में आने से पहले जाकर छज्जा पर चढ़ गया और लाइव सुहागरात देखने की पूरी तैयारी में था। लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा-दुल्हन की नजर उस पर पड़ गई।

 

इस वीडियो को एक्स पर @Haste__Raho एक यूजर के द्वारा पोस्ट किया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहागरात की सेज पर बैठकर दूल्हा-दुल्हन बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दूल्हे का भाई छज्जा में बैठकर दोनों की बातचीत सुन रहा है। लेकिन इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो रिकॉड करने की सोची और देवर पकड़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static