अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म; सपा विधायक अभय सिंह ने की सीएम योगी से कार्रवाई की मांग, कहा- ''आरोपी को सख्त सजा दिलाए''
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 10:48 AM (IST)
UP News: अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी नेता व विधायक अभय सिंह ने भी सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है।
बच्ची के साथ जो हुआ, गलत हुआः अभय सिंह
सपा विधायक अभय सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी ने मामले को संज्ञान में लिया है। बच्ची के साथ जो हुआ, गलत हुआ। यह निंदनीय कृत्य है। मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लिया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, यही हम मांग करते हैं। भविष्य में किसी के साथ ऐसा न हो कि कोई किसी को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ शर्मनाक कृत्य करे। पीड़ित निषाद समाज से व गरीब परिवार से है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले। कल मैं उनके घर जाऊंगा। उनके शोक में हिस्सा लूंगा।”
जानिए क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर की है। यहाँ के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। जहां पर कुछ महिने पहले पीड़िता अपने मां के साथ मजदूरी कर वापस आ रही थी। रास्ते में मोईद की दुकान में कुछ समान लेने के लिए इसी दौरान दुकान में काम करने वाला राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर माँ को शक हुआ। जब यह बात लड़की की माँ को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी माँ को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई।