नोएडा की हाईराइज सोसायटी में रेव पार्टी, छापेमारी कर पुलिस ने हिरासत में लिए 39 लोग
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 10:53 AM (IST)
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-94 स्थित एक आवासीय सोसायटी के एक फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी कर कथित तौर पर ‘रेव पार्टी' कर रहे 39 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है। इन युवाओं को व्हाट्सएप पर मैसेज कर यहां आने का निमंत्रण दिया गया था। रेव पार्टी के लिए बाकायदा एंट्री फीस रखी गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हरियाणा लेबल वाली शराब की बोतलें, हुक्का आदि बरामद किए गए हैं।
नामी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं पकड़े गए युवक-युवतियां
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि सेक्टर-94 स्थिति सुपरनोवा सोसाइटी के एक फ्लैट में कई लोग रेव पार्टी कर रहे हैं। यह शिकायत सोसायटी में ही रहने वाले कुछ लोगों ने की थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेव पार्टी चलती हुई पाई गई। पुलिस ने बताया कि पार्टी में ज्यादातर युवा ही थे। पुलिस ने 39 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया जो कि नामी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं। हिरासत में लिए गए विद्यार्थियों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है।
रेव पार्टी के लिए रखी गई थी एंट्री फीस
पुलिस ने बताया कि ‘‘पूछताछ में पता चला कि व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर पार्टी के लिए छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। एक व्यक्ति के लिए 500 रुपये और जोड़े के लिए 800 रुपये प्रवेश शुल्क लिया गया। पुलिस को विद्यार्थियों को भेजा गया संदेश भी मिल गया है।'' पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः सिपाही भर्ती परीक्षा की समय सारिणी जारी, दो पालियों में होगा एग्जाम; अभ्यर्थियों से वेबसाइट देखते रहने की अपील
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। यह लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में कराई जाएगी।