गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन का नामांकन हो सकता है रद्द

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 04:34 PM (IST)

गोरखपुर: शैक्षिक योग्यता को लेकर गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन का नामांकन रद्द हो सकता है। कुशीनगर के एक युवक ने जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से रवि किशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर शिकायत की है। जिसका परीक्षण करवाया जा रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में रवि किशन ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपनी शैक्षिक योग्यता को स्नातक बताई थी। अब गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वह अपनी योग्यता को इंटरमीडिएट बता रहे हैं। 

PunjabKesari
PunjabKesari
कुशीनगर के संतोष कुमार की शिकायत है कि गोरखपुर से नामांकन में रवि किशन ने जो हलफनामा दिया है, उसने अपनी शाक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट बताई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से पर्चा भरते समय अभिनेता रवि किशन ने खुद को 1992-93 में रिजवी कालेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से बीकाम पास दिखाया था। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने लोकसभा चुनाव 2019 के हलफनामे में शैक्षिक संस्थान का नाम तो वही रखा है, मगर योग्यका बी.कॉम की जगह 12वीं बताई है। उन्होंने कक्षा 12 पास करने का वर्ष 1990 बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static