CM योगी के छोटे भाई सेना में बने सूबेदार मेजर, जन्माष्टमी के लिए सजकर तैयार हुई कृष्ण नगरी मथुरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम....पढ़ें यूपी की 10 बढ़ी खबरें....

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:36 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र बिष्ट का सेना में प्रमोशन हुआ है। उन्हें सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे इस समय गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में तैनात हैं। इससे पहले वह उत्तराखंड में चीन सीमा से लगने वाले माणा में तैनात थे। पढ़ें दिन भर की बढ़ी खबरें....

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी के लिए सजकर तैयार हुई कृष्ण नगरी मथुरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से रही ही हैं।बता दें इस साल 7 सितंबर को जन्माष्टमी पड़ रही है। कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर कान्हा की नगरी मथुरा  भी सजकर तैयार हो गई है।मथुरा के मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मथुरा में बड़ी संख्या में अभी से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सनातन धर्म विवादः संत परमहंस आचार्य बोले- अगर 10 करोड़ उदयनिधि का सिर काटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, तो मैं इनाम बढ़ा दूंगा
तमिलनाड़ के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की है। उन्होंने कहा है कि ,‘‘सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। मंत्री के इस बयान पर विवाद बढ़ गया है। भाजपा के साथ साथ अन्य कई दलों के नेताओं ने बयान को अपमानजनक बताया है। साधु-संतों ने भी इसपर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

पड़ोसी के कुत्ते के काटने से बाद 14 साल के बच्चे की मौत, डर की वजह से डेढ़ महीने तक मां-बाप को नहीं बताया
दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। रेबिज़ की वजह से बच्चे की हालत खराब हो गई। हैरत की बात ये है कि बच्चे डर की वजह से घरवालों को इस बारे में नहीं बताया। इसकी जानकारी होने पर परिजन बच्चे को इलाज के लिए कई जगह लेकर गए, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। उधर, इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली है।

Ghosi Assembly ByElection: 10 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद,  8 सितंबर को होगी वोटों की गिनती
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए शाम छह बजे तक 50 फीसद से अधिक मतदान हुआ।  घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और  भाजपा के बीच माना जा रहा है। इस उपचुनाव में बसपा ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है।  मऊ के जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल ने मंगलवार की देर शाम बताया कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में शाम छह बजे तक औसत 50.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी: तमिलनाडु के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ रामपुर में FIR
सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और कथित रूप से उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने रामपुर की सिविल लाइंस कोतवाली में मंगलवार शाम यह मुकदमा दर्ज कराया।

20 साल पहले INDIA को भारत करने का ख्वाब देखें थे मुलायम सिंह यादव, यूपी विधानसभा से पास कराया था प्रस्ताव
India Vs Bharat: देश में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के मकसद से विपक्ष ने एक गठबंधन बनाया। देश के छोटे-बड़े 26 दलों को मिलाकर बने इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा गया। वहीं हाल ही में जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा होने पर देश का नाम बदले जाने को लेकर अफवाहें तेज हो गई हैं।

आचार्य परमहंस ने फिर खोला मुंह, कहा- जिस तरह हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था उसी तरह मैं उदयनिधि का सिर काट कर लाऊंगा
सनातन धर्म पर तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदय निधि स्टालिन की टिप्पणी को लेकर यूं तो भारत भर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। संतों महंतों के साथ हिंदूवादी संगठनों के लोग इसे सनातन धर्म को समाप्त करने की साजिश बता रहे हैं। लेकिन सबसे अधिक चर्चा में उदय निधि स्टालिन के साथ अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत जगत गुरु परमहंस आचार्य हैं। जगत गुरु परमहंस आचार्य ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भेजकर उदय निधि स्टालिन को पद मुक्त किए जाने का अनुरोध किया है।

देश के नाम को लेकर छिड़ी जंग में कूदी मायावती, कहा- विपक्ष और भाजपा की सोची-समझी साजिश
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश का नाम सिर्फ ‘भारत' रखे जाने को लेकर छिड़े विवाद को भाजपा और विपक्ष की संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की ‘सोची-समझी रणनीति और षड्यंत्र' करार दिया। साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय से इसका स्वत: संज्ञान लेकर देश के नाम पर बने सभी संगठनों, पार्टियों और गठबंधनों पर तुरंत रोक लगाए जाने की भी मांग की।

बेटा का अंतिम संस्कार करने के लिए रोती-बिलखती रही मां, नहीं पसीजा किसी का दिल; फिर ऐसे हुआ संस्कार
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जहां आए दिन अस्पतालों के दौरे कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा करते है। वहीं, मेरठ जिले का एक वीडियो स्वास्थ्य विभाग के दुरस्त सेवाओं की पोल खोल रहा है। जहां एक मां एक अपने बेटे की लाश को ठेले पर लेकर घंटों घूमती रही लेकिन उसे एक एंबुलेंस तक नहीं मिली। सड़क पर आते-जाते लोगों के सामने बिलखती रही लेकिन मां को देखकर किसी का दिल नहीं पसीजा। अब सवाल ये है कि ये ठेले पर जो लाश है वो किसकी है। एक बदनसीब की, सिस्टम की जा फिर संवेदनाओं की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static