मेरठ में रेड लाइट एरिया बंद कराए जाने की याचिका दाखिल, HC ने सरकार से 4 हफ्तों में मांगा जवाब
punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 06:02 PM (IST)

मेरठः प्रयागराज हाईकोर्ट ने मेरठ में रेड लाइट एरिया बंद कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर योगी सरकार से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल तथा न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की खण्डपीठ इस पर सुनवाई कर रही है। याचिका की सुनवाई 18 जनवरी को होगी।
बता दें कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील चौधरी ने याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि रेड लाइट एरिया में रह रही सेक्स वर्कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों और शोषण की शिकार हैं। क्षय रोग विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 400 पीड़ित सेक्स वर्करों को तीन माह में 20 हजार कंडोम वितरित किए गए। रेड लाइट एरिया के 75 कोठों का क्षय रोग विभाग द्वारा सर्वे कराया गया।
याची का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग मेरठ के अनुसार रेड लाइट एरिया में सात सेक्स वर्करों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें से एक की ग्राहक द्वारा गोली मारने से मौत हुई है। एक महिला बारजे से कूदने के कारण मर गई तथा एक महिला एड्स से पीड़ित होकर मौत के मुंह में चली गई। याचिका में रेड लाइट एरिया बंद करने और वहां रह रहीं सेक्स वर्कर्स के पुनर्वास की मांग की गई है।