Republic Day: भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वाहनों की तलाशी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 08:49 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने मंगलवार को कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर चैकसी बढ़ा दी गई है।       

मोदक ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। इसके तहत सीमा के आसपास के इलाकों में यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वाहनों की तलाशी जारी है। मोदक ने बताया है कि बुधवार को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर सेना के जवान निगरानी कर रहे है। अंदरूनी सीमा में पुलिस पूरी तरह से चैकसी बरत रही है। इस दौरान अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। सीमा से सटे पुलिस चैकियों पर पुलिस बल तैनात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static