अगर आप भी सेलफोन जेब में रखते हैं तो हो जाएं सावधान (WATCH VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 07:10 PM (IST)

इटावाः अगर आप भी ओपो मोबाईल फोन के यूजर है तो हो जाइए सावधान। आपके साथ भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। जी हां ताजा मामला इटावा का है जहां अचानक ओपो फोन ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। वहीं यह सारी घटना दुकान में लगे सी.सी.टीवी कैमरे में कैद हो गई।

पीड़ित दुकानदार का कहना है कि मैं अपनी दुकान चला रहा था। तभी जेब में रखा हुआ ओपो फोन अचानक ब्लास्ट हो गया। हर तरफ एकदम धुंआ-धुंआ हो गया। पेंट एकदम फट गई। फोन इतनी तेज फटा जैसे कोई पटाका चला हो। जब मैंने देखा तो जेब में रखा फोन फट कर खराब हो चुका था और मेरी जांघ आग की वजह से झुलस गई थी। वहीं दुकानदार ने बसरेहर थाना में ओपो मोबाईल कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही दुकानदार ने कहा कि मेरा सभी भाइयों से निवेदन है कि ओपो के फोन का बहिष्कार करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static