UP में 21 जून से खुलेंगे रेस्टोरेंट, जानिए कि नियमों का करना होगा पालन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 05:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मॉल और रेस्टोरेंट 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोलने के दिए निर्देश दिए है। अब प्रदेश में शाम 7 बजे से 9 बजे रात तक बाजार भी खुले रहेंगे। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए गए हैं।  यह फैसला सीएम योगी ने उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया है। इसके बारे में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। वहीं पटरी दुकानदार व स्ट्रीट फूड का संचालन भी रात 9 बजे तक के लिए छूट दे दी गई है। पार्क व पर्यटन स्‍थलों पर हेल्‍प डेस्‍क की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-09 के साथ हुई समीक्षा बैठक में लिया। इस दौरान उन्होंने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव का  फैसला किया है।  21 जून से नाइट ​​​​​कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। जिसके बाद नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा। सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static