रोड शो और रैलियों पर प्रतिबंध जारी, छोटी जनसभाओं में मिली छूट

punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 07:57 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की स्थिति में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार में छोटी सभाओं व इनडोर बैठकों में और छूट दी है। हालांकि रोड शो और रैलियों पर पहले जैसा ही प्रतिबंध बरकरार रखा है। इसके तहत खुले में होने वाली छोटी जनसभाओं में अब मैदान की कुल बैठक क्षमता के अधिकतम 30 फीसद लोगों के शामिल होने की अनुमति जारी रहेगी।  वहीं  चुनाव आयोग ने हॉल में होने वाली बैठकों में हॉल की कुल बैठक क्षमता के 50 फीसद लोगों के शामिल हो सकेंगे। बैठक क्षमता का निर्धारण जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में कुछ और ढील देने का यह फैसला राज्यों के मुख्य सचिव व स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद लिया है। जिसमें बताया गया है कि पांचों चुनावी राज्यों में संक्रमण की दर तेजी से घटी है। रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच राज्यों में 22 जनवरी 2022 को कोरोना के 32 हजार से ज्यादा मामले थे जो पांच फरवरी तक घटकर सिर्फ सात हजार रह गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static