उमेशपाल हत्याकांड में खुलासा: हत्या से पहले उमेशपाल के घर गया था गुड्डू मुस्लिम, अतीक से कराई थी फोन पर बात
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 01:09 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है। इसी जांच के चलते पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या से पहले उमेशपाल ने माफिया अतीक अहमद से फोन पर बात की थी, इसी दौरान दोनों को झगड़ा हुआ था। जिसके चलते अतीक ने उमेशपाल को इस विवाद का अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। अतीक उमेशपाल की फोन पर बात बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने कराई थी।
बता दें कि, एक जमीन से जुड़े मामले को लेकर उमेशपाल और माफिया अतीक अहमद का झगड़ा हुआ था। जिसके चलते अतीक ने उससे फोन पर बात की और उसे धमकी दी। उमेश पाल शूटआउट केस से तकरीबन दो महीने पहले शूटर गुड्डू मुस्लिम ने दोनों की बातचीत कराई थी। बातचीत कराने के लिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल के घर गया था। फोन पर बातचीत के दौरान अतीक ने साबरमती जेल से उमेश पाल को धमकाया था। धमकी के बावजूद उमेश पाल के नहीं डरने पर अतीक ने उसे जान से मारने धमकी दी थी। अतीक अहमद की तरफ से कहा गया था कि, वह पिछले काफी दिनों से उमेश पाल को फोन कर रहा है, लेकिन वह उसका फोन नहीं उठाता।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फोन पर बातचीत के दौरान अतीक और उमेश पाल दोनों में तीखी बहस हुई थी। उमेश पाल द्वारा धमकी के बावजूद नहीं डरने पर अतीक अहमद ने अपनी बेइज्जती महसूस की थी। अतीक अहमद ने इसके बाद बरेली जेल फोन कर अशरफ को उमेश पाल की हत्या कराने को कहा था। अतीक अहमद ने अपने बेटे असद को भी फोन कर उसे बुरा भला कहा था। अतीक ने कहा था कि तुम घर पर बैठकर बिरयानी खा रहे हो और उमेश पाल तुम्हारे पिता की बेइज्जती कर रहा है। इसके बाद उमेश पाल शूटआउट केस की साजिश रची गई थी। कई शूटर साजिश की बैठक में शामिल होने के लिए बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए थे। पिता की डांट और बेइज्जती के बाद अतीक अहमद का बेटा असद भी एक्टिव हो गया था। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस कस्टडी में जांच एजेंसियों को यह जानकारी दी है। वहीं, उन्होंने बताया कि, उमेशपाल की अतीक से पहले भी कई बार फोन पर बात हो चुकी थी।