सहारनपुर में 6 महीने बाद कब्र से निकाली सलमान की लाश! नाबालिग बेटी के खुलासे ने बढ़ाया शक, पत्नी पर जहर देकर हत्या का आरोप!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:58 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 6 महीने पहले दफनाए गए सलमान के शव को एसडीएम के आदेश पर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया। परिवार का शक है कि सलमान की मौत प्राकृतिक नहीं थी, बल्कि उसकी पत्नी ने जहर देकर हत्या की। यह मामला तब उजागर हुआ जब मृतक की 13 साल की बेटी ने अपने बड़े चाचा को चौंकाने वाला खुलासा किया।

13 साल की बेटी का खुलासा, परिवार में गहराया शक
सलमान की शादी 14 साल पहले हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। 31 मई को सलमान की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, जिसके बाद परिजन ने शव को जल्दी से दफना दिया था। स्थानीय लोगों ने शव का नीला पड़ना देखा और तुरंत दफनाने की सलाह दी। 26 दिन बाद सलमान की 13 वर्षीय बेटी ने अपने बड़े चाचा सरफराज को बताया कि उसकी मां का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा था, और घर में अक्सर झगड़े होते थे। इस खुलासे के बाद परिवार का शक और गहरा गया।

भाई का आरोप: पत्नी ने जहर देकर की हत्या
सलमान के भाई सरफराज ने आरोप लगाया कि सलमान की पत्नी ने ही उसे जहर देकर मारा और इसे सामान्य मौत बताकर जल्दी दफना दिया गया। सरफराज ने कहा कि मृतक की पत्नी के पहले भी कुछ अवैध संबंध रह चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिससे मौत की असली वजह पता चल सके।

पोस्टमार्टम से होगा सच का खुलासा
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर शव कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि सलमान की मौत प्राकृतिक थी या हत्या। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला परिवार और प्रशासन दोनों के लिए बेहद संवेदनशील है, और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static