कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी पर UP पुलिस ने रखा ढाई-ढाई लाख का इनाम

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 01:03 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
PunjabKesari
कमलेश की पिछले शुक्रवार को नाका क्षेत्र के गणेशगंज स्थित आवास पर गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों की तलाश में विशेष जांच दल (एसआईटी) बरेली और मुरादाबाद गया था, लेकिन अब तक दोनों के बारे में निराशा हाथ लगी है।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि एसआईटी को सूचना मिली थी कि तिवारी की हत्या के दौरान घायल हुए एक बदमाश ने बरेली के अस्पताल में इलाज कराया था। एसआईटी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही हत्यारे वहां से निकल चुके थे। दोनों के मोबाइल फोन के स्विच ऑफ होने से उनकी लोकेशन भी पता नहीं लग पा रही है।
PunjabKesari
उधर गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किए गए 3 साजिशकर्ताओं मौलाना मोहसिन शेख सलीम (24), फैजान(22) और राशिद पठान (23) को लखनऊ पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों को सोमवार सुबह अहमदाबाद से विमान द्वारा लखनऊ लाया गया। उन्हें पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static