आधा दर्जन लोगों की मौत का मामलाः सांसद वरुण गांधी की शिकायत के बाद रिछा सीएचसी प्रभारी पर गिरी गाज
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 07:32 AM (IST)

पीलीभीत-देवरनिया: पीलीभीत के बहेड़ी सांसद वरुण गांधी की शिकायत और काम में बरती जा रही कोताही पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिछा के इंचार्ज डाक्टर विभु अग्रवाल नप गए हैं। सीएमओ ने डा. शोएब खान को प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया है। दरअसल, ब्लाक में वायरल फीवर के प्रकोप से गांव सिंधौरा में एक महीने में आधा दर्जन लोगों की मौत का मामला संज्ञान में आने पर बीते दिनों सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर समुचित स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को कहा था। इतना ही नहीं सांसद के निजी मीडिया प्रभारी ढाकन लाल के साथ गत दिनों सीएमओ डाक्टर बलवीर सिंह ने गांव का दौरा भी किया था।
दमखोदा ब्लाक में भी बेपटरी चल रही स्वास्थ्य सेवाएं
वहीं, दूसरी तरफ जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई जनप्रतिनिधियों की बैठक में बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने दमखोदा ब्लाक में बेपटरी चल रही स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाया तो सीएमओ ने सुधार करने की बात कही पर हालत जस के तस रहे। मामला पीलीभीत-बहेड़ी सांसद वरुण गांधी तक पहुंचा तो उन्होंने डीएम को पत्र लिखा जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा भ्रमित रिपोर्ट भेजने की बात कही थी। बताया यह भी जाता है कि दो एसीएमओ के अलावा स्वयं सीएमओ ने भी स्थलीय निरीक्षण कर सुधार करने के निर्देश दिए लेकिन डा. विभु के हालात जस के तस रहे। मामला फिर सांसद के पास पहुंचता इससे पहले सीएमओ ने निरंतर शिथिलता बरतने एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायत के आधार पर सोमवार को डा. विभू अग्रवाल से सीएचसी का चार्ज छीन लिया और यहीं तैनात डा. शोएब खां को सीएचसी का प्रभारी चिकित्साधिकारी बना दिया है।
काम में लापरवाही पर रिछा सीएचसी इंचार्ज से चार्ज छीना गयाः डा. बलवीर सिंह
डा. बलवीर सिंह, सीएमओ ने बताया कि सांसद जी की शिकायत और काम में लापरवाही पर रिछा सीएचसी इंचार्ज से चार्ज छीन लिया गया है। डा. शोएब खा को चार्ज दिया गया है।