मथुरा: एक ही बाइक पर सवार 5 किशोर हुए हादसे का शिकार, 2 की मौके पर दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 08:53 AM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार दोपहर यमुना स्नान कर एक ही बाइक से घर लौट रहे 5 किशोर सामने से आ रहे कैंटर से जा भिड़े, जिससे उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बलदेव थाना क्षेत्र हथकौली गांव के 5 किशोर महावन के रमण रेती क्षेत्र में यमुना में नहाकर वापस गांव लौट रहे थे तभी नगला हरजीवन गांव के समीप उनकी बाइक सामने से आ रहे आयशर कैंटर ट्रक में जा घुसी, जिससे पांचों किशोर बुरी तरह से घायल हो गए। उनमें से दो-एरन (15) व सुमित ने मदद मिलने से पूर्व ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने घायल दीपक (15), पाटा (16) व अमन को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परंतु उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static