आर के तिवारी बने उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 09:35 AM (IST)

लखनऊः कृषि उत्पादन आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। सेवानिवृत्त अनूप चंद्र पांडेय ने राजेंद्र तिवारी को प्रभार ग्रहण कराया। 1985 बैच के अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी नियमित नियुक्ति तक मुख्य सचिव बने रहेंगे।
सेवानिवृत्त मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए इसका श्रेय अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ, इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन समेत कई अन्य कार्यक्रमों का सफल आयोजन अच्छी टीम के बगैर हो पाना नामुमकिन था।
सीएम के सलाहकार नियुक्त हो सकते हैं अनूप पांडेय
बता दें कि, 1984 बैच के अधिकारी अनूप चंद्र ने पिछले साल जून में मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया था। उनका कार्यकाल हालांकि 28 फरवरी तक था, लेकिन योगी सरकार ने उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था। सूत्रों के मुताबिक अनूप पांडेय को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किए जाने की संभावना है।