रालोद ने की विक्रम सैनी के चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग, निवार्चन अधिकारी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 12:58 AM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा के लिये पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव में पूर्व विधायक विक्रम सैनी द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार पर रोक लगाने और उनका नाम मतदाता सूची से काटने की मांग की है।       

मुजफ्फरनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गये पत्र में रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा है कि खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी मुजफ्फरनगर दंगो के सजाफ्यता है और विधानसभा से उनकी सदस्यता खत्म होने के कारण ही उपचुनाव कराया जा रहा है। कानूनी रूप से उनका मताधिकार समाप्त करना अनिवार्य है। वह इस सीट पर अपनी पत्नी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।       

पत्नी को चुनाव जिताने के लिये वह कानून को दरकिनार कर किसी भी हद तक जा सकते हैं और चुनाव का माहौल बिगाड़ सकते हैं। इसलिये उनके वोट देने का अधिकार समाप्त करने के साथ पूर्व विधायक द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार पर भी रोक लगायी जानी चाहिये। चुनाव के निर्विघ्न संपन्न होने तक उन्हें क्षेत्र से बाहर जाने का आदेश चुनाव आयोग दें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static