‘जयंत चौधरी भटक चुके हैं, मुस्लिमों को धोखा...’, RLD के महासचिव ने पार्टी से दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:38 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में वक्फ बिल पास होने के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रशासन का हाई अलर्ट जारी था। इस बिल का विरोध भी मुस्लिम समाज की तरफ से जमकर किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अब इस बिल के समर्थन में वोट देने वाली पार्टियों से मुस्लिम नेता नाराज होकर लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। बिल पास होने के बाद पहले बिहार के जदयू से मुस्लिम नेता छिटकने लगे और अब यूपी के राष्ट्रीय लोकदल से यानि की जयंत चौधरी की पार्टी से के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि वक्फ बिल का समर्थन करने से नाराज आरएलडी नेता शाहजेब रिजवी ने एक वीडियो जारी कर यह घोषणा की और पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी पर तीखे हमले किए और कहा कि वह भटक चुके हैं। शाहजेब रिजवी ने कहा कि मुसलमानों ने पूरे दिल से जयंत चौधरी को समर्थन दिया था, लेकिन उन्होंने समुदाय के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जयंत चौधरी सेक्युलरिज़्म के मार्ग से भटक चुके हैं और अब उनकी नीतियां समुदाय के हितों के विपरीत हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा, "मुसलमानों ने झोली भरकर जयंत चौधरी को वोट दिया था, लेकिन उन्होंने हमारे साथ खड़े होने के बजाय वक्फ बिल का समर्थन कर दिया। यह हमारी भावनाओं और अधिकारों के खिलाफ है"
‘मुसलमानों को धोखा दिया गया है’
अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों को मुसलमानों ने समर्थन दिया और मुख्यधारा में लाया, आज वही पार्टियां उनके खिलाफ बने कानूनों का समर्थन कर रही हैं। उन्होंने खास तौर पर जयंत चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि जो नेता खुद को सेक्युलर बताते थे, आज उन्होंने मुसलमानों को धोखा दिया ।