यूपी में RO/ARO की परीक्षा रद्द... 6 महीने में दोबारा होगा Exam, सीएम योगी का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 06:13 PM (IST)

लखनऊ:  समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक को लेकर मचे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही इस परीक्षा को 6 माह के अंदर फिर से कराने के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में नहीं छोड़ेंगे। इस मामले की जांच STF के द्वारा कराई जाएगी। 

आप को बता दें कि आरओ/एआरओ की 11 फरवरी को 58 जिलों में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में आवेदन करने वाले पौने 11 लाख अभ्यर्थियों में से तकरीबन साढ़े छह लाख शामिल हुए थे। इस मामले की जांच चल रही थी, विभाग ने अभ्यर्थियों से पेपर लीक के साक्ष्य भी मांगे थे।  आयोग ने 12 फरवरी से मामले की जांच कर रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static