Road Accident: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक एवं महिला समेत 2 की मौत, किशोर घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 05:37 AM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्सा थानाक्षेत्र में शनिवार को एक बोलेरो जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल पर युवक और एक महिला की मौत हो गयी, जबकि महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
सदर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) एसपी उपाध्याय ने बताया कि महिमापुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल और जीप की जोरदार टक्कर हो गई और इस हादसे में अगरौरा गांव के अरविंद यादव (28), संगीता देवी (42) और संगीता का बेटा शिवम प्रजापति (14) गंभीर रूप से घायल हो गये। ये तीनों मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। सीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस के अलावा एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी और एम्बुलेंस वाहन सभी को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने संगीता को मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल अरविन्द एवं शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
PunjabKesari
उपाध्याय ने बताया कि परिजन जिला अस्पताल से दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने अरविन्द यादव को भी मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शिवम प्रजापति कक्षा नौ में चुरावनपुर के एक विद्यालय में पढ़ता है। शनिवार को विद्यालय में 'माता-पिता बैठक' होने के कारण शिवम अपनी मां संगीता देवी के साथ मोटरसाइकिल से विद्यालय के लिए पड़ोसी अरविन्द यादव के साथ निकला था, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस बोलेरो जीप को बरामद कर थाने ले गयी जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static