Road Accident: बाल्मीकि नदी के पास खड़ी निजी बस में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 2 यात्रियों की मौत

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 12:22 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के लालापुर गांव में बाल्मीकि नदी के पास खड़ी निजी बस में शनिवार सुबह एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है।

रैपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशीलचन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे एक निजी बस लालापुर गांव की बाल्मीकि नदी के छोटे पुल के पास खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी है, जिनकी पहचान गणेश (33) और जगदीश (41) के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static