Road Accident: कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार 26 वर्षीय महिला की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 10:52 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी तथा उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी।

अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आलोक दुबे ने बताया, “ मनीषा (26) नोएडा के एक निजी बैंक में कार्यरत थी और उसकी शादी 17 फरवरी को होनी थी। वह अपनी बहन मेघा (28) के साथ शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली जा रही थी।” उन्होंने बताया कि दोनों बहनों को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल मनीषा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर कर दिया गया और वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दुबे ने कहा कि कार चालक बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static