Road Accident: सरकारी रोडवेज बस ने बाइक सवार चार युवकों को रौंदा, दो की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 02:57 PM (IST)

रायबरेली, (रिपोर्ट शिवकेश सोनी): जनपद रायबरेली में सड़क हादसे में मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार अनियंत्रित तेज रफ्तार बड़े वाहनों की चपेट पर आकर लोग अपनी जान गवाने को मजबूर है वही बाइक सवार भी ट्रैफिक नियमों को ताख पर रखकर वाहनों से फर्राटा भरते नजर आ रहे है। बीती देर रात जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र में बारात से मुंशीगंज घर वापस लौट रहे एक बाइक पर सवार चार युवकों को सरकारी रोडवेज ने रौंद दिया, दो युवकों की सिर में गंभीर चोट के चलते मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल होकर एक जिला अस्पताल व एक लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार की देर रात डलमऊ रोड पर भदोखर थाना क्षेत्र के मनेहरू के निकट एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे बताया जाता है कि चारों युवक नरपतगंज के एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लगभग एक बजे के लगभग नरपतगंज से मुंशीगंज घर वापस लौट रहे थे तभी चारों बाइक सवार सरकारी रोडवेज की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी बाइक सवार अभिषेक पुत्र सुरजीत 25 वर्ष सिंदौर थाना जगतपुर अनिल पुत्र राम आसरे पूरे मिश्रण का पुरवा थाना भदोखर सर मे गंभीर चोट लगी जिससे उनकी की मौके पर ही मौत हो गयी। वही उसी बाइक पर सवार अश्वनी 26 वर्ष व अमन 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक व अनिल को मृत घोषित कर दिया इस घटना की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया की एक बाइक पर चार बाइक सवार शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे जहां दो लोगों की रोडवेज की टक्कर में मौत हो गई परिजनों को सूचना देने के बाद रोडवेज वह चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।