Banda Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने झोपड़ी के बाहर सो रहे 3 लोगों को रौंदा, मासूम समेत 2 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 01:22 PM (IST)

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बनी झोपड़ी के बाहर सो रहे एक परिवार के 3 लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश भी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हादसा जिले की कटाई मील के पास का है। जहां रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बनी झोपड़ी के बाहर सो रहे एक बच्ची समेत 2 महिलाओं रौंद दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं राहगीरों की  सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जो घायल महिला गर्भवती है, उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद लोग हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।

इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कताई मील के पास खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे अपनी झोपड़ी के सामने सो रही एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। जिसमें से 2 की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static