यूपीः सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि, बुलंदशहर में पेड़ से टकराई बस, 2 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 12:37 PM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश में दिलदहला देने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। सड़कों के खस्ता हाल, अवैध होर्डिंग, आवारा पशु, सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। वहीं बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को नरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर के पास दिल्ली बदायूं हाईवे पर यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static