Balrampur News: बलरामपुर में ट्रक से टकराई रोडवेज बस, एक महिला की मौत, पांच घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 03:05 PM (IST)
बलरामपुर: जिले के बढ़नी-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे एक महिला यात्री की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बढ़नी-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैंसड़ी थाना क्षेत्र के रजडेरवा तिराहे के पास की है जब कानपुर से बढ़नी जा रही रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई ।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हादसे में सिद्धार्थनगर की निवासी उर्मिला (50) की मौत हो गई और नेपाल के एक नागरिक सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसा संभवत: धुंध के कारण हुआ। कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: हिरासत में मौत के 3 साल बाद अदालत ने फिर खोला 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस, जानिए क्या है वजह?
Ambedkar Nagar News: जिले की एक अदालत ने 2021 में 36 वर्षीय एक व्यक्ति की हिरासत में हुई मौत के मामले को सुनवाई के लिए फिर से खोलने का आदेश दिया और यह भी कहा कि इसकी जांच 'अधूरी' तथा 'दोषपूर्ण' प्रतीत होती है। इस मामले में 8 पुलिसकर्मी हत्या के आरोपों का सामना कर रहे हैं। अदालत के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सुधा यादव की अदालत ने जियाउद्दीन के शव पर मिले गहरी चोट के निशानों का उल्लेख करते हुए पुलिस की इस दलील को खारिज कर दिया कि उसकी (जियाउद्दीन) मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।