रोशन अली से रोशन लाल बन शख्स ने हिन्दू लड़की से की शादी, गांव लौटकर निकाह पढ़वाया, लड़की बोली- नो प्रॉब्लम

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 03:41 AM (IST)

Hardoi News: लव- जिहाद पर भले सख्त कानून बन गए हो... लेकिन बावजूद इसके यूपी के किसी न किसी जिले में लव- जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं.... यूं तो किसी के साथ लव करना कोई गुनाह नहीं है... लेकिन जबरन या फिर नाम बदलकर लव करना और शादी करना यकीनन गुनाह से कम नहीं है.... लेकिन हरदोई में लव जिहाद का जो मामला सामने आया है.... उसे सुनकर आपका भी दिमाग घुम जाएगा...  सबसे पहले इन दो तस्वीरों को देखिए... एक में दोनों शादी करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरे में दोनों शांत बैठे हैं...

दरअसल, हरदोई में लव जिहाद का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है... जहां रोशन अली से रोशन लाल बने शख्‍स ने पहले तो हिन्‍दू लड़की से शादी कर ली... फिर शादी के कुछ दिन बाद अपने गांव लौटने पर युवक ने रोशन अली बनकर दोबारा युवती के साथ निकाह कर लिया... लेकिन जैसे ही हिंदू संगठनों को इसकी भनक लगी... उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया... हिंदू संगठनों के विरोध के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस दोनों को लेकर थाने आई... हिंदू संगठनों का कहना है कि हिंदू युवती से शादी करने के लिए रोशन अली से रोशन लाल बने युवक ने सुनियोजित तरीके से रोशन अली बनकर धर्म परिवर्तन की अनुमति लिए बगैर युवती से निकाह कर लिया...

बता दें कि सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले नसरुद्दीन का बेटा रोशन अली दिल्ली में रहकर फूलों की दुकान पर काम करता था... जहां उसकी मुलाकात खयाला 830 विष्णु गार्डन तिलक नगर नई दिल्ली की रहने वाली एक हिन्‍दू लड़की से हुई... दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया, लेकिन अलग-अलग समुदाय होने की वजह से युवती के परिजन रिश्ते के लिए राजी नहीं थे... ऐसे में लड़की से शादी करने के लिए रोशन अली ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म अपना लिया और हिंदू रीति रिवाज से 2 महीना पहले लड़की से शादी कर ली... लेकिन फिर एक सप्ताह पहले रोशन अली अपने गांव वापस आया और अपने परिजनों के कहने पर बुधवार को उसने खुद रोशन अली और लड़की को रोशनी बनाकर निकाह पढ़वाया...  युवती का कहना है कि वो युवक के साथ ही रहना चाहती है... उसे कोई दिक्कत नहीं है... इस बारे में रोशनलाल से फिर रोशन अली बनने वाले युवक का कहना है कि हिंदू धर्म अपनाकर उसने दिल्ली में शादी की थी... और गांव आकर उसने रोशन अली बनकर निकाह कर लिया, ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि वो ना तो अपने ससुराल पक्ष को नाराज करना चाहता था और ना ही अपने घरवालों को... फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.... लेकिन सवाल है की जब एक बार धर्म बदलकर शादी कर ली गई... फिर उसके बाद दोबारा धर्म बदलकर निकाह करने की क्या जरूरत है.... लेकिन जो भी लड़की को इससे कोई दिक्कत नहीं है.... अब देखना होगा की आने वाले वक्त में ये मामला कहा तक जाता है... लेकिन एक तरफ जहां मियां- बीवी राजी है तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठन इसका जमकर विरोध कर रही है... जिससे कहीं न कहीं अब मियां- बीवी को भी एक डर सा सताने लगा है....

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static