राजभवन में रोजा इफ्तार का आयोजन, ये दिग्गज नेता हुए शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 01:47 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की ओर से शुक्रवार को राजभवन में रोजा इफ्तार एवं रात्रिभोज का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार में पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, पूर्व राज्यपाल सिब्ते रज़ी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा राम गोविन्द चौधरी, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद  लालजी टण्डन, पूर्व मंत्री अम्मार रिज़वी, पूर्व मंत्री नरेश चन्द्रा, मुख्य सचिव राजीव कुमार, पुलिस महानिदेशक  ओ०पी० सिंह, महापौर डाॅ० संयुक्ता भाटिया, मौलाना आगा रूही, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, मौलाना यासूब अब्बास, राजा महमूदाबाद, नवाब मीर अब्दुल्ला जाफर, बिशप जेराल्ड मथाईस, अन्य समुदाय के धर्मगुरूओं, सूचना आयुक्तगण, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गैरूल हसन रिज़वी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, पत्रकार मित्रों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। 
PunjabKesari
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सुन्नीयों की नमाजे-जमात पढ़ाई तथा मौलाना सैय्यद रज़ा ने शियों की नमाजे जमात पढ़ाई। राज्यपाल ने ईद की अग्रिम बधाई देते हुए कहा रमजान का पाक महीना हमें प्रेम व सद्भाव की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सभी सम्प्रदाय के लोग आपस में मिल जुलकर रहते हैं यही हमारी संस्कृति है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static