सच्चिदानंद पांडे समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:46 PM (IST)

अयोध्या: लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा प्रत्याशी रहे सच्चिदानंद पांडे ने  राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से सपा के सांसद अवधेश पासी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। माना जा रहा है अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक बार फिर ब्राह्मण वोट को अपेन पाल में लाने की पूरी कोशिश में जुट गए है जिसे विधान सभा की 10 सीटों पर भाजपा को कड़ी टक्कर दिया जा सके।

आप को बता दें कि  लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद से बीएसपी के उम्मीदवार रहे लेकिन इस चुनाव में उन्हे तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। उसके बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में पार्टी बाहर कर दिया था। सच्चिदानंद पांडे, उम्र 33 वर्ष, अपने शैक्षिक रिकॉर्ड के अनुसार स्नातक हैं। सचिदानंद पांडे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। आर्थिक रूप से, सच्चिदानंद पांडे के पास 32.3 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के साथ कुल संपत्ति या शुद्ध संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये है। उनके पास 0 रुपये की देनदारी है। पेशेवर रूप से, सच्चिदानंद पांडे निजी नौकरी और समाज सेवा में लगे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static