प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, शादी के लिए नहीं माने प्रेमी युगल के परिजन तो दे दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 06:36 PM (IST)

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। आशंका है कि परिवार दोनों के रिश्ते से राजी नहीं था इसलिए दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमाटर्म के लिए भिजवाया है। पुलिस फिलहाल दोनों की एक साथ मौत के बाद परिजनों से जानकारी करने में जुटी हुई है।      

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महसोनामऊ गांव में आज सुबह ग्रामीणों ने करीब 9 बजे एक खेत में खड़े नीम के पेड़ से एक प्रेमी जोड़े का शव लटकता देख पुलिस को सूचित किया। आनन-फानन में महसोनामऊ गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। दोनों के शव एक ही दुप्पटे को काटकर बनाए गए फंदे में लटके हुए थे। मृतक की पहचान शहर कोतवाली के कुदौली गांव निवासी सतीश चंद्र के पुत्र अनूप के तौर पर हुई। युवक नोएडा में रहता था और पिछले 3 महीने से नोएडा में था। वहां से कब वापस आया इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं थी वहीं युवती के एक कलाई पर रुचि लिखा हुआ है। जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती का नाम संभवत रुचि है।        

घटनास्थल के बगल के जफरपुर गांव के विश्राम की 19 वर्षीय पुत्री रुचि के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच करने के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका जताई गई है कि एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले हैं। प्रेमी युगल के परिवार के लोगों को उनके प्रेम संबंध से नाराज थे। इसी वजह से दोनों ने एक साथ फांसी लगाने का फैसला किया। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से दोनों की एक साथ मौत को लेकर वजह जानने के लिए जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static