बागपत पहुंची साध्वी प्राची बोलीं- हिंदू धर्म को जानबूझकर टारगेट किया जाता है, क्योंकि हिंदू इमोशनल...

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 04:49 PM (IST)

बागपत: यूपी के बागपत पहुंची हिन्दूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू धर्म को जानबूझकर के टारगेट किया जाता है क्योंकि हिंदू बड़ा इमोशनल है। उसकी भावुकता का फायदा उठाते हैं यह लोग जैसे कि कल जन्माष्टमी थी इतना भावुक है हिंदू। जन्माष्टमी पर एक भी क्रिस्टियन ने पूरे हिंदुस्तान के अंदर अपने बच्चों को कान्हा नहीं बनाया और हम लोग 25 दिसंबर के दिन अपने बच्चों को कितनी बार हम देखते हैं जोकर बना करके खड़ा कर देते हैं ये भावनाओं में बह जाते हैं हिन्दू, लेकिन हिंदू धर्म कमजोर नहीं है हिंदू धर्म को मिटाने के लिए बाबर और औरंगजेब आये न जाने कौन-कौन आए वह लोग खुद धराशाही हो गए, लेकिन हिंदू धर्म सृष्टि के आदि से है सृष्टि के अंत तक रहेगा संसार की कोई ताकत हिंदू धर्म को नष्ट नहीं कर पाएगी।
PunjabKesari
बरनावा में बने महाभारत कालीन लाक्षा ग्रह पर साध्वी प्राची ने कहा कि बकरुद्दीन को तो करके उसके लोगों ने उसकी मजार वहां बना दी लेकिन लाक्षागृह प्राचीन काल से है महाभारत काल से है और वह जो लाक्षागृह है वह हिंदुओं का है या तो चुपचाप बड़े मधुर तरीके से सौंप दी जाए ऐसी जो विवादित जगह है जिन पर हिंदुओं के मंदिरों पर धार्मिक स्थलों पर जो कब्जा किया गया हैँ अन्यथा हम कोर्ट में जा रहे हैं मिलॉर्ड से मैं प्रार्थना करूंगी, मिलॉर्ड जानते हैँ ऐसा नहीं हैँ हिंदुओं का स्थान है लाक्षागृह इतिहास का रहा है इतिहास के साक्ष्य मौजूद हैं इसको झुठलाया नहीं जा सकता।
PunjabKesari
उप चुनावों पर पर साध्वी प्राची बोली 2024 मे आएंगे मोदी जी ही हिंदुस्तान के अंदर जो गठजोड़ हो रहा है। गठबंधन यह ठग बंधन जो चल रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला आएंगे तो मोदी ही। स्टालिन के बयान पर शादी प्राची ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान पर मुझे भी सर तन से जुदा करने की धमकी मिली और जितने भी हिंदू नेता है, जो हिंदुत्व के लिए हिंदू धर्म के लिए कम कर रहे हैं। सब के लिए फतवे जारी हुए चींटी तक को नहीं मारता हिंदू धर्म चींटी को भी भोजन खिलाना यह हिंदू धर्म की खासियत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static