सहारनपुर में क्रेन की चपेट में आने से सफाईकर्मी की मौत, भीड़ ने लगाया जाम

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 02:53 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में क्रेन की चपेट में आने से एक सफाईकर्मी युवक की मौत होने के बाद गुस्साई भीड़ ने मुआवजे आदि की मांग को लेकर अम्बाला मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह शुगर मिल कालोनी निवासी विनोद कुमार वाल्मीकि के 19 वर्षीय पुत्र सफाईकर्मी हन्नी की क्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने उसके शव को सहारनपुर-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया । कुछ लोगों ने वहां लकड़ी की टाल में आग लगाने का भी प्रयास किया, जिसे समझदार लोगों ने नाकाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर महानिरीक्षक शरद सचान,जिलाधिकारी आलोक पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु को फोन कर स्थिति को संभालने के निर्देश दिए। उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ आला अधिकारी के साथ भाजपा सांसद राघव लखन पाल शर्मा मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को 12 लाख का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिखित आश्वासन के बाद ही गुस्साए लोग शांत हुए और जाम हट सका। हादसे की अधिकारियों को उस समय सूचना मिली जब शहर में लोग संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराब आम्बेडकर की जयंती मना रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static