Saharanpur News: अचानक टूट कर गिरा 100 साल पुराना पीपल का पेड़, एक बच्चे की मौत...3 घायल
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 05:16 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर रेलवे स्टेशन के परिसर में शनिदेव मंदिर के पीछे पुराना पीपल का पेड़ अचानक टूटकर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर 12 वर्षीय एक बच्चे की ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रविवार देर शाम यहां रेलवे स्टेशन के परिसर में शनि मंदिर के पीछे पुराना पीपल का पेड़ तेज हवाओं के कारण अचानक टूटकर गिर पडा जिसकी चपेट में 4 लोग आ गए । उनके अनुसार यह विशाल पेड़ वहां खड़ी एक कार के ऊपर भी जा गिरा। जिसके वजन से कार के टायर भी फट गए। मांगलिक ने बताया कि पेड़ के नीचे बच्चे सहित चार लोग दब गए और घायल हो गए।
हादसे में 3 लोग घायल
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में किशोर सुहान नामक इस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 3 घायलों को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि मूल रूप से सुहान हरिद्वार का रहने वाला था, जो यहां भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।