Saharanpur News: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमले के आरोपियों की जेल में पिटाई, दो बंदी रक्षक सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 11:14 AM (IST)

Saharanpur News: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों पर जेल में हमला करने के आरोप में यूपी के दो जेल वार्डरों को निलंबित कर दिया गया है। सहारनपुर पुलिस ने चारों आरोपियों लविश, विक्की और प्रशांत के परिजनों और करनाल हरियाणा के विकास कुमार की शिकायत पर अज्ञात जेल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

PunjabKesari

चंद्रशेखर आजाद पर हमले वाले आरोपियों की जेल में पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक, महानिदेशक (डीजी), जेल, एस.एन. साबत ने शुक्रवार को पुष्टि की कि दो जेल वार्डर नरेश कुमार वर्मा और करणवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों वार्डरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है, इसके साथ ही मुजफ्फरनगर जिला जेल के अधीक्षक को घटना की जांच करने को कहा गया है।

PunjabKesari

चंद्रशेखर आजाद पर हमले वाले आरोपियों की जेल में पिटाई, दो बंदी रक्षक सस्पेंड
एक अन्य जेल अधिकारी ने कहा कि इससे पहले जैसे ही जेल के कैदियों ने उन पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, दोनों वार्डरों को उनके कर्तव्यों से हटा दिया गया था। जेल अधिकारियों ने कहा कि यह घटना देवबंद उप-जेल के एक डिप्टी जेलर पर हुए हमले का नतीजा थी क्योंकि 4 कैदियों में से एक लविश कथित तौर पर पहले वहां बंद रहने के दौरान शामिल था। गौरतलब है कि 28 जून को देवबंद में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब चंद्र शेखर एसयूवी से सहारनपुर जा रहे थे, तब उन पर गोली चलाई गई थी। हमले में गोली उनकी कमर को छूती हुई निकल गई और उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static