सेल्फी बनी काल: ब्रिज से 70 फीट नीचे गिरा युवक...दर्दनाक मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 11:19 AM (IST)

Saharanpur News: सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय एक युवक की पुल से गिरकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने  पंचनामा के बाद शव मृतक के परिजनों को दे दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। मृतक युवक की 2 साल पहले शादी हुई थी।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र के औरंगजेबपुर गांव का 24 वर्षीय मुजीम मुबारिकपुर में अपने मामा की बेटियों की शादी में शामिल होने आया था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम वह अपने मौसेरे भाई नासिर के साथ राजमार्ग पर आ गया। जहां वह पुल पर खडे होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। वह सीधा पुल से 70 फीट नीचे आ गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैन ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा के बाद उसका शव परिजनों को दे दिया। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें.....
Jaunpur News: प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने करवाई पति की हत्या, साजिशकर्ता सहित 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली और सिंगरामऊ थाने की पुलिस ने सर्राफा व्यापारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के आलमगंज निवासी विजय कुमार के पुत्र विभाष कुमार सेठ (30) की नौ नवंबर को हत्कोया कर दी गयी थी और शव को बाहरपुर गांव के पास एक झाड़ी में फेंक दिया था। नौ नवम्बर की रात पैसे का प्रलोभन देकर विभाष को उसकी पत्नी के प्रेमी सोनू सेठ ने बुलाया और उसे कार से लखनऊ हाईवे पर ले गया जहां विभाष की हत्या कर दी गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static