एक दूसरे को देखकर भावुक हो गए साहिल और मुस्कान, इशारों में बताई प्रेग्नेंट होने की बात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:58 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला जेल में बंद है। मुस्कान प्रेग्नेंट है और वो जेल में साहिल से मिलन के लिए तड़प रही है। वहीं, साहिल भी मुस्कान से मिलने के लिए तड़प रहा है। मंगलवार को जब पेशी के दौरान उन्होंने इतने दिनों बाद एक-दूसरे को देखा तो भावुक हो गए। दोनों एक-दूसरे से कुछ कह तो नहीं पाए, लेकिन इशारों-इशारों में एक दूसरे से बात करते रहे।

बता दें कि मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की पेशी हुई। जब दोनों ने एक दूसरे को देखा तो भावुक हो गए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायालय के सामने ये दोनों एक दूसरे से कुछ बोल तो सकते नहीं है। लेकिन एक दूसरे को देखकर भावुक होना स्वाभाविक बात है. दोनों ने प्राइवट वकील करने की प्रक्रिया जाननी चाहिए थे वो हमने बता दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान इशारों में मुस्कान में साहिल को अपने प्रेग्नेंट होने की बात बताई। 

मुस्कान 6 सप्ताह की गर्भवती 
मुस्कान के गर्भवती होने की जानकारी पर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था, जिसमें वह गर्भवती पाई गई है। अल्ट्रासाउंड में 4 से 6 सप्ताह की गर्भावस्था की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उसे जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उसे अलग बैरक में सिफ्ट किया। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, मुस्कान को विशेष डाइट, आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उसका रूटीन चेकअप होगा और पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञों द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static