मथुरा: प्रसिद्ध ‘विमल’ पान मसाला की बिक्री हुई प्रतिबंधित, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 01:14 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विमल पान मसाला एवं अजंता राज ब्राण्ड स्किम्ड मिल्क पाउडर की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अभिहित अधिकारी डॉ.गौरी शंकर के अनुसार 17 दिसम्बर 2020 को विमल पान मसाला का नमूना लिया गया था जिसे खाद्य विश्लेषक लखनऊ द्वारा मानव उपयोग हेतु असुरक्षित-हानिकारक घोषित किया गया है। इसलिए अग्रिम आदेश तक विमल पान मसाला का जनपद में निर्माण वितरण विक्रय प्रतिबन्धित कर दिया गया है।

इसी प्रकार 17 अक्टूबर 2020 को खाद्य विभाग की टीम ने अजंता राज ब्राण्ड स्किम्ड मिल्क पाउडर का भी नमूना लिया था जिसे खाद्य विश्लेषक उ.प्र. द्वारा असुरक्षित-हानिकारक घोषित किया गया है। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. गोरीशंकर ने उक्त दोनों बस्तुओं की बिक्री की सूचना विभाग के कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालय में देने की अपील की है। दोनों कंपनियों को चेतावनी दी गई  है कि अगर पाबंदियों का उल्लंघन किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static