Sambhal News: ठगी के आरोपों में घिरे सेलिब्रिटी हेयर ड्रेसर जावेद हबीब पर शिकंजा, पुलिस ने घर पर दी दबिश; दिल्ली-मुंबई तक बढ़ा जांच का दायरा
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:16 AM (IST)
Sambhal News, (दानिश): देश के मशहूर सेलिब्रिटी हेयर ड्रेसर जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। संभल पुलिस ने बुधवार को उनके आवास पर दबिश दी, लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई है। मामला ठगी और धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें अब तक 40 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

जांच तेज, दिल्ली-मुंबई ठिकानों पर भी पहुंचेगी पुलिस
एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जावेद हबीब, उनके बेटे और सहयोगियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया जाएगा। जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में भी उनके संभावित ठिकानों पर सर्च वारंट भेजा गया है। एसपी संभल कृष्ण विश्नोई के अनुसार, अब तक 40 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं, जिनमें से 33 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। आरोपी को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन वह स्वयं उपस्थित नहीं हुआ। उसके वकील ने जवाब प्रस्तुत किया था।”

12 दिन की मोहलत खत्म, अब गिरफ्तारी की तैयारी
पुलिस के अनुसार, जावेद हबीब को नोटिस देकर 12 दिनों का समय दिया गया था ताकि वे अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पेशी नहीं दी। अब पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ रही है।

आरोपों की लंबी फेहरिस्त, पुलिस को मिल रही नई शिकायतें
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि संभल और आसपास के इलाकों से दर्जनों लोगों ने जावेद हबीब के खिलाफ धोखाधड़ी और आर्थिक ठगी की शिकायतें दर्ज करवाई हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं मामला मल्टी-लेवल फ्रॉड या ब्रांड फ्रेंचाइज़ धोखाधड़ी से तो जुड़ा नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें जावेद हबीब के नाम पर सैलून फ्रेंचाइज़ी देने का झांसा देकर लाखों रुपये लिए गए, लेकिन न तो सैलून खुला, न ही पैसा वापस मिला। पुलिस अब इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रही है।

