सनकी युवक ने छात्रा के घर पर फेंका फोन, बोला- मुझसे बात करो, नहीं तो तेजाब से दूंगा नहला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 12:33 PM (IST)

संभल, Sambhal News: उत्तर प्रदेश में मनचलों के हौंसले इतने पर बुलंद हो गए हैं कि कानून के डर को ताक पर रखते हुए लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। ताजा मामला संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र से है। जहां एक 11वीं की छात्रा के साथ गांव निवासी कुछ युवकों ने विद्यालय आते-जाते समय छेड़खानी की। एक युवक ने छात्रा पर बात करने का दबाव बनाया। वहीं, जब छात्रा ने इनकार कर दिया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी।
PunjabKesari
छात्रा का नहाते समय बनाया अश्लील वीडियो 
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन बाद युवक ने नहाते समय छात्रा का वीडियो बना लिया। युवक ने छात्रा के घर में एक मोबाइल फोन फेंका और कहा कि इस मोबाइल फोन पर तुम्हारा अश्लील वीडियो है। अब इसी फोन से तुम मुझसे बात करो नहीं तो ये वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र जॉनी, जसवीर और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। तहरीर में लिखा है कि छात्रा जब स्कूल जाती है तो ये लोग रास्ते में उसे परेशान करते हैं। घर में बाथरूम न होने के कारण एक दिन छात्रा अपनी छत पर स्नान कर रही थी तो इन लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
PunjabKesari
मनचले के घर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा 
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में पढ़ने जाती है। प्रतिदिन गांव के ही तीन युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करते हैं। युवकों के घरवालों से कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास नहीं किया। अभी कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया और कहा कि मुझसे बात करो नहीं तो तेजाब डाल दूंगा। इसकी शिकायत युवकों के परिजनों से की गई तो युवक ने उनके घर में एक मोबाइल फेंका और मैसेज कर लिखा कि इसमें छात्रा का अश्लील वीडियो पड़ा है। अगर वह मुझसे बात नहीं करेगी तो यह वीडियो वह वायरल कर देगा और उस पर तेजाब भी फेंकेगा। युवक की धमकी के बाद से छात्रा ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है। 

क्या कहती है पुलिस?
इस बारे में सीओ जितेंद्र सरगम ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। छात्रा से छेड़खानी करने वाले तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों युवक फरार हैं। फिलहाल पुलिस तीनों को तलाश कर रही है। दोनों परिवारों की पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है। उस पर भी जांच-पड़ताल की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static