Sambhal News: मीट कारोबारियों पर तीसरे दिन भी छापे, राजनीति गरमाई; प्रमोद कृष्णम का दावा- ‘सांसद के पास पहुंचता है काला धन’

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:31 PM (IST)

Sambhal News: संभल में मीट कारोबार से जुड़े बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (IT), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त टीमें शहर में छापेमारी कर रही हैं। कार्रवाई का दायरा इतना व्यापक है कि करीब 200 अधिकारी जांच में जुटे हैं और लगभग 150 फैक्ट्री कर्मचारियों को परिसर के अंदर ही रोक कर पूछताछ की जा रही है।

फैक्ट्री, घर और अन्य ठिकानों पर छापे
मुख्य रूप से कार्रवाई इंडिया फ्रोजन फूड फैक्ट्री, इरफान हाजी इमरान ब्रदर्स और उनसे जुड़े लोगों के घरों, दफ्तरों और रिश्तेदारों के यहां चल रही है। थाना रायसत्ती के चमन सराय, जोया रोड, मोहल्ला नाला और चंदौसी के खेड़े इलाके में भी टीमों ने दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक आधिकारिक रूप से किसी भी जब्ती की जानकारी साझा नहीं की गई है।

प्रमोद कृष्णम का सपा सांसद पर निशाना
इस बीच, इस छापेमारी ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “अगर काले धन की वाकई जांच करनी है तो सांसद के घर छापा मारा जाए।” उन्होंने दावा किया कि मीट कारोबारियों का अवैध पैसा सीधे सांसद तक पहुंचता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई 'वंदे मातरम्' नहीं कहेगा और तालिबानी सोच को समर्थन देगा, तो उस पर जांच एजेंसियों की नजर पड़ना स्वाभाविक है।

क्या है जांच का फोकस?
टीमें बहीखाता, बैंक लेन-देन, विदेशी सप्लाई चेन और अवैध फंडिंग नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि छापे के जरिए हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामलों की तह तक पहुंचने की कोशिश हो रही है।

अगले खुलासों पर टिकी निगाहें
फिलहाल छापेमारी जारी है और शहर में दहशत व सियासी सरगर्मी दोनों का माहौल बना हुआ है। जांच एजेंसियों की अगली कार्रवाई और प्रेस ब्रीफिंग का इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static