संगीत सोम बोले- 100 विधायकों से भी ज्यादा ताकतवर हूं मैं, बाबा का बुलडोजर और मेरा डंडा चलेगा
punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 01:07 PM (IST)

मेरठ: यूपी चुनाव हारने के बाद भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा बयान दिया है। संगीत ने कहा कि मैं चुनाव हारा नहीं हूं, मैं नई चुनौती स्वीकार कर रहा हूं। संगीत सोम ऐसा विधायक है, जो 100 विधायक के बराबर है। उन्होंने कहा कि जब आतंकवादियों की सरकार थी, तब भी नहीं पीछे हटा। हम तो मैं अपनी सरकार में हूं। आगे संगीत ने कहा कि सरकार की शपथ हो जाने दो। बाबा का बुलडोजर और संगीत का डंडा बराबर चलेगा। जो गलतफहमी में हैं, उनकी गलतफहमी निकाल दी जाएगी।
रविवार को जनता इंटर कॉलेज खेड़ा के परिसर में आयोजित पंचायत में ठाकुर संगीत सोम ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। मतगणना के तीन दिन बाद ही अपने लोगों के बीच पहुंचे संगीत सोम ने हारने के बाद भी जनता के विश्वास का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ये चिंतन और मंथन का दौर है और हमें अपनी कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा। साथ ही सफलता के लिए हमे खुद में सुधार करना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन की शुरुआत, हल्की बारिश होने की संभावना

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

केदारनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई, तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट के चलते लिया फैसला

नयी शिक्षा नीति ‘गेम-चेंजर’, देश की शिक्षा व्यवस्था में लाएगी यह बड़ा बदलाव : मंत्री