राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इस कदम से खुश हो जाएंगे लोग, जानिए क्या है प्लान?

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 06:05 PM (IST)

बरेली: स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर के पदाधिकारियों ने शहर के 150 लोगों को रोजगार देने की रणनीति बनाई है। उन्हें ठेलों का वितरण करने के साथ हुनर के हिसाब से सामान की किट भी दी जाएगी।

PunjabKesari

रोजगार प्रोत्साहन मेला आयोजित करने की रूपरेखा तैयार
संघ ने रोजगार भारती के बरेली विभाग के सहयोग से रोजगार प्रोत्साहन मेला आयोजित करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रोजगार व्यवस्था पर हुआ। जिनके हाथों से काम छिना था, वे आज भी स्वरोजगार से न जुड़ने की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संघ कार्य कर रहा है। संघ की दृष्टि से बरेली महानगर 12 नगरों में विभाजित है। इसलिए प्रत्येक नगर से 10-10 लोगों के साथ ही शहर से कुछ अन्य जरूरतमंद लोग भी खोजे गए हैं। उन्हें 10 सितंबर को संजय कम्युनिटी हाल में रोजगार प्रोत्साहन मेला में आने की जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

मेला में कामगारों को ठेला और वित्तीय सहायता भी दी जाएगी
संघ के महानगर के पदाधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि मेला में कामगारों को ठेला और वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। वित्तीय सहायता के लिए स्टाल, प्रशिक्षण के लिए स्टाल लगेगा। उद्योग विभाग भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देगा। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना कार्यक्रम में ठेला वितरण करेंगे। रोजगार भारती के जरिए संघ स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नाई का काम, नंदी नारियल प्वाइंट, सज्जा मेंहदी, चाय एवं भोज्य पदार्थों के व्यवसाय प्रारंभ कराए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static