सौरभ राजपूत हत्याकांड: आरोपी पत्नी मुस्कान ने बेटी को दिया जन्म, मेडिकल कॉलेज में पुलिस का सख्त पहरा
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:16 PM (IST)
मेरठ: बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से चर्चाओं में बनी आरोपी पत्नी मुस्कान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान ने सोमवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में नॉर्मल डिलीवरी के माध्यम से एक बच्ची को जन्म दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया और अस्पताल परिसर में भारी फोर्स तैनात कर दी गई।
प्रसव पीड़ा के बाद मुस्कान को अस्पताल में किया था शिफ्ट
मुस्कान को पेशी और मेडिकल जांच के लिए पिछले कई दिनों से मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था। गर्भावस्था की अंतिम अवस्था में होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया था। सोमवार तड़के प्रसव पीड़ा बढ़ने के बाद उसे लेबर रूम में ले जाया गया, जहाँ उसने सुरक्षा घेराबंदी के बीच एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
24 घंटे पुलिस निगरानी में रहेगी मुस्कान
अस्पताल के लेबर रूम से लेकर वार्ड तक पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। महिला कांस्टेबलों के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की भीड़ या अनचाही घटना न हो। पूरे समय मुस्कान की निगरानी में 24 घंटे पुलिस मौजूद रही।
प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट
सौरभ राजपूत मर्डर केस में मुस्कान मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार है। आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की साजिश रची थी। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने इस हत्याकांड को काफी हद तक सुलझा लिया है।
बच्ची के भविष्य को लेकर उठा रहा सवाल
बच्ची के जन्म के बाद अब अगला प्रश्न यह है कि नवजात को कौन संभालेगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नवजात के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, और बच्ची की सुरक्षा एवं पालन-पोषण पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सौरभ हत्या मामले को सुर्खियों में ला दिया है और सोशल मीडिया पर भी लोग बच्ची के भविष्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

