UP Holiday: यूपी में इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय, आदेश जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:48 PM (IST)

UP Holiday: उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय को बंद करने के लिए निर्देश दिया गया है। दरअसल, सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस के अवसर पर घोषित राजपत्रित अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस का अवकाश 24 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को होगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, अवकाश सूची में संशोधन कर यह परिवर्तन किया गया है।


24 नवंबर को होनी थी छुट्टी | UP Holiday
बयान में बताया गया कि यह छुट्टी पहले 24 नवंबर को होनी थी, लेकिन इसे अब 25 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। बयान के मुताबिक, संशोधित तिथि अब उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर लागू होगी। प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) मनीष चौहान ने एक आदेश में बताया कि शासन स्तर पर उचित विचार-विमर्श के बाद संशोधन को मंजूरी दी गई है।
   
गुरु तेग बहादुर जी सिख इतिहास के नौवें गुरु
गुरु तेग बहादुर जी सिख इतिहास के नौवें गुरु और धार्मिक स्वतंत्रता के सबसे महान रक्षकों में से एक माने जाते हैं। उन्हें “हिंद दी चादर” की उपाधि इसलिए दी गई, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ सिखों बल्कि पूरे देश के लोगों खासकर कश्मीर के हिंदुओं के धर्म और अस्तित्व की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अत्याचार और अन्याय के सामने न झुकने का उनका साहस अद्वितीय था। गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान यह संदेश देता है कि सत्य, धर्म और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प और त्याग आवश्यक हैं। उनका जीवन करुणा, धैर्य और आध्यात्मिक ऊंचाई का प्रेरणादायक उदाहरण है, जो सदियों से लोगों को मार्ग दिखा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static