महिलाओं, दलितों को अपमान से बचाना धार्मिक मुद्दा नहीं : स्‍वामी प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 05:48 PM (IST)

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा अपने नेताओं को धार्मिक मुद्दों पर बहस से परहेज करने की हिदायत के बीच सोमवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को अपमान से बचाना, सम्मान दिलाना यह धार्मिक मुद्दा नहीं है। मौर्य ने पिछले महीने 22 जनवरी को एक बयान में श्रीरामचरितमानस की आलोचना करते हुए कहा था कि उसके कुछ अंशों से दलितों, पिछड़ों और महिलाओं की भावनाएं आहत होती हैं, लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगाया जाने को कहा था। 

PunjabKesari

अखिलेश ने दी पार्टी नेताओं को हिदायत 
स्‍वामी प्रसाद मौर्य के श्रीरामचरितमानस के लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद खासा विवाद हुआ था। जिसके बाद 16 फरवरी को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों तथा प्रवक्ताओं को हिदायत दी है कि वे टीवी चैनलों पर होने वाली बहस के दौरान साम्प्रदायिक मुद्दों पर बहस से परहेज करने को कहा है। अपने बयान में सपा प्रमुख ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धार्मिक मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है, लिहाजा सपा नेता टीवी चैनलों पर धर्म से सम्बन्धित बहसों में नहीं उलझें।

PunjabKesari

विवादित चौपाई को निकालने के लिए PM को पत्र लिखा  
विधानसभा में राज्‍यपाल के अभिभाषण के बाद सदन से बाहर आने पर सपा महासचिव एवं विधान परिषद सदस्‍य मौर्य ने पत्रकारों द्वारा धार्मिक मुद्दों पर बहस न करने के पार्टी के फैसले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पहली बात तो यह कि देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को अपमान से बचाना, सम्‍मान दिलाना यह धार्मिक मुद्दा नहीं है। रामचरितमानस पर मौर्य के बयान को सपा द्वारा उनका निजी बयान बताने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि जो बात बहुत पहले बीत गयी, अब उसे फिर से उछालने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि, ‘रामचरितमानस' की चौपाई (ढोल, गंवार, शूद्र, पशु, नारी, ये सब ताड़न के अधिकारी) के भावार्थ को अच्छी तरह समझने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह से भावार्थ समझा हूं, चूंकि अवधी में इतनी सरल भाषा में लिखी गयी है कि हम ही नहीं, कक्षा पांच में पढ़ने वाला विद्यार्थी भी उसका अर्थ अच्छी तरह समझता है। इसी चौपाई को स्‍वामी प्रसाद मौर्य देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों का अपमान बता रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि मैं अपने रुख पर कायम हूं और इस चौपाई को रामचरितमानस से निकालने के लिए मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। 

PunjabKesari

रोली और ऋचा पर कार्रवाई अनुशासनात्मक
मौर्य से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप महिलाओं की बात करते हैं, लेकिन इसी मुद्दे पर बयानबाजी के चलते आपकी पार्टी की दो महिला नेताओं को सपा से निष्कासित किया गया है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अब जो निष्कासित की गई हैं, उनके विषय में मुझे कुछ नहीं कहना है। हालांकि इस फैसले को महिला उत्पीड़न से जोड़े जाने पर उन्होंने तपाक से कहा कि यह अनुशासनात्‍मक कार्रवाई में आता है, यह महिला उत्पीड़न नहीं है। बड़बोलेपन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के कई बार प्रयास किये गए, लेकिन लगातार अनुशासनहीनता का परिणाम है उनका निष्‍कासन। उल्लेखनीय है कि सपा ने पिछले दिनों पार्टी की महिला नेता रोली तिवारी मिश्रा और रिचा सिंह को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया था। दोनों ने ‘रामचरितमानस' पर मौर्य की टिप्पणी का विरोध किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Related News

static