स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालयों में हुआ घोटाला, मृत लोगों के ऐंठे पैसे

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 06:31 PM (IST)

लखनऊः स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालयों में हुए घोटालों का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ग्राम प्रधान पैसे एेंठने के लिए मृत लोगों के नाम पर भी शौचालय आवंटित कर दिए। जिसकी भनक लगते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

बता दें कि सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जाने वाले शौचालय के लिए 12,000 रुपए प्रति परिवार के लिए जारी करती है। वहीं पैसों के लालच में आकर मलिहाबाद में स्थित दिलावर नगर गांव में प्रधान और सेक्रेटरी ने सांठ-गांठ कर शौचालय का आवंटन दिखाकर घोटले को अंजाम दिया।

वहीं जब इस बात की भनक आस-पास के लोगों को लगी तो उन्होंने इसके विरोध में हंगामा किया, लेकन अभी तक इनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static